मुश्ताक खान/ दिल्ली। झारखंडी एकता संघ मुंबई और चाणक्य आई ए एस अकादमी रांची के सहयोग से दिल्ली चैप्टर के बैनर तले 1 सितंबर को यादगार बनाने के लिए मिलन समरोह का भव्य आयोजन दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में किया गया। इस अवसर पर दिल्ली में रह रहे झारखंड के लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। यह जानकारी जेईएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी ने दी।
दिल्ली के मोरफी मार्ग पर स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब में मिलन समारोह के जरीये झारखंडवासियो को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया। हालांकि यह प्रयास काफी सफल रहा। इस मौके पर झारखंडी एकता संघ (जेईएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी ने कहा की अनेकता मे ही एकता है, बस इसे ढूंढने की जरूरत है।
इस मौके पर मिश्रा फाउंडेशन के ए.के मिश्रा, दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष शशिकांत सिंह के अलावा बड़ी संख्या में झारखंड के गणमान्यों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। दिल्ली की कोर टीम के प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा और सभी गणमान्य सदस्यों ने झारखंडवासियों को हर सुख -दुख में एक दूसरे को साथ देने व मदद करने का वचन दिया।
मिलन समारोह में खास तौर से कर्नल संजय श्रीवास्तव, आईएएस विक्रांत प्रकाश, आईएएस सीताराम यादव, डॉ. के. के पोद्दार, हेमंत कुमार विनय (आरसी राजस्थान हाउस), सीए एकांत जैन, जुग्नु जयंत (व्यापारी), ललन गुप्ता (व्यापारी), एड़् आदित्या के चौधरी, एड़् सत्य प्रकाश, एड़् श्वेता रानी, प्रो। राकेश कुमार, प्रो. निशु रानी, जूही प्रियांका होरो, कुणाल तीरू, एड़् असद शहजादा, जे. के. सिन्हा आदि गणमान्य मौजूद थे।
520 total views, 1 views today