एस.पी.सक्सेना/ नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के पूर्व सांसद व् कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लाखो रहिवासियों को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक नहीं हटाये जाने की मांग की है। पूर्व सांसद मिश्रा ने पीएम व एलजी को प्रेषित पत्र में कहा है कि दिल्ली व आसपास के रेलवे लाइन के समीप रेलवे भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लगभग 48 हजार से अधिक रहिवासियों के प्रति सहानुभूति रखने की आवश्यकता है।
मिश्रा ने पत्र में कहा है कि इन झुग्गियों में रहने वाले कई लाख गरीब गुरबे अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार तीन माह के भीतर इन्हें हटाया जाना है। इससे सभी बेघर हो जाएंगे। उन्होंने कहा है कि मानवीय आधार पर यह तर्क संगत नहीं होगा। उन्होंने मांग की है कि पहले इन झुग्गियों में रहने वाले रहिवासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जाना चाहिए उसके बाद ही उन झुग्गियों को हटाया जाना चाहिए।
पूर्व सांसद मिश्रा ने कहा है कि झुग्गी वालो को रहने के लिए दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों मकान का निर्माण किया गया है। केवल उन मकानों का आवंटन किया जाना है। केंद्र व् दिल्ली सरकार को इसपर पहल करने की जरुरत है। इधर पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के पत्र के बाद दिल्ली की राजनीति गर्मा गया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले में एक साथ केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ दिल्ली की केजरीवाल सरकार को घेरा है।
300 total views, 1 views today