साभार/ नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से आसमान में धुंध की मोटी परत छाई हुई है। इस कारण यहां की विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय अवाईअड्डे (आजीआई) पर विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। अभी तक यहां टर्मिनल तीन से करीब 32 फ्लाइटों को डायवर्ट किया जा चुका है। बता दें कि दिल्ली में आज वायु की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है और एयर क्वालिटी इंडैक्स 1000 के पार चला गया है।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘खराब मौसम के चलते टी 3 हवाई अड्डे (दिल्ली) पर सुबह नौ बजे से उड़ान परिचालन प्रभावित रहा। 12 उड़ानों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ भेज दिया गया।’’
बढ़ते प्रदूषण का असर दिल्ली से सटे नोएडा में भी है। गौतम बुद्ध नगर जिले में एहतियात के तौर पर स्कूलों को कल से 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने जारी किए। नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों में छुट्टी की गई है।
बता दें कि आज भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच भी दिल्ली में खेला जाना है। मैच पर प्रदूषण के कारण संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, मैच होगा या नहीं इसका फैसला आईसीसी के रेफरी को करना है। अगर मैच होता है तो इसका सीधा प्रसारण शाम में सात बजे से किया जाएगा।
365 total views, 1 views today