साभार/ काठमांडू। नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर यात्री विमान क्रैश हो गया। हादसे में अब तक 50 यात्रियों की मौत की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की US-बांग्ला एयरलाइन का यह यात्री विमान जब नीचे उतर रहा था, तभी अस्थिर हो गया अौर अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा और फिर यह एयरपोर्ट के पास एक फुटबॉल मैदान में जा गिरा। मरने वालों में 33 नेपाल नागरिक और 4 क्रू मेंबर शामिल हैं।
हादसा दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर हुआ। इस विमान में 67 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सहित कुल 71 लोग सवार थे। सेना को भी यहां राहत और बचाव के काम में लगाया गया है। नेपाल मीडिया के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है। उधर सरकार के प्रवक्ता नरायण प्रसाद द्विवेदी ने एएफपी से बातचीत में कहा “हमने कई मृतकों और घायलों को मलबे से निकाल लिया है।” वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अब तक 8 शव निकाले गए हैं।
विमानस्थल प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के अनुसार, प्लेन 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर समेत 71 लोग सवार थे। हादसे में मरने वाले में 33 नेपाली नागरिक भी थे।इनमें से ज्यादातर एमबीबीएस स्टूडेंट्स थे और परीक्षा देकर लौट रहे थे। अब तक मलबे से 8 लाशें निकाली जा चुकी हैं, जिनमें से 3 की शिनाख्त हो चुकी है।हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत की खबर आ रही है। इसमें से 33 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या आगे और बढ़ सकती है। विमानस्थल प्रमुख राजकुमार (क्षेत्रीय) के मुताबिक, टावर द्वारा दिए गए निर्देशों को नहीं मानने के कारण हादसा हुआ। अब तक 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेना और पुलिस विमान को काट कर दूसरे यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रही है। ढाका से चला यह विमान दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर काठमांडू में लैंड करने वाला था। हालांकि लैंडिंग के वक्त विमान एक तरफ झुक गया और उसमें आग लग गई। इसके बाद वह पास के फुटबॉल ग्राउंड में जाकर गिर गया। अधिकारियों के मुताबिक, क्रैश के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
661 total views, 1 views today