साभार/नई दिल्ली। सोमवार को जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने दो जवानों को शहीद कर उनके शवों के साथ बर्बरता की। भारत ने पाकिस्तानी सेना को कड़ा जवाब देते हुए तीन चौकियों को तबाह कर दिया। इस साल जनवरी से लेकर अब तक LoC पर पाकिस्तान की ओर से 65 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है। ऊपर से सैनिकों के शव के साथ बर्बरता ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया है। बार-बार ऐसे हमलों से लोगों में आक्रोश है।
बता दें, कि सोमवार को शहीद होने वाले जवानों में पंजाब के तरनतारन के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और देवरिया के बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर थे। शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंहके घर में मातम का माहौल है। लोग बड़ी संख्या में उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं, यूपी के देवरिया के शहीद प्रेम सागर को भी अंतिम विदाई देने क लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। प्रेम सागर की बेटियां पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। प्रेम सागर बेटी ने कहा एक सिर के बदले 50 सिर चाहिए।
325 total views, 1 views today