पत्थरबाजों ने शहीद के जनाजे पर फेंके पत्थर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के 2 राजपूताना रायफल्स में तैनात सेना के लेफ्टिनेंट उमर फयाज को शादी समारोह से अगवा कर उनकी हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में हुई इस घटना के बाद सेना ने कश्मीर में छुट्टी पर गए जवानों को अलर्ट कर दिया है। खबर के अनुसार कुलगाम के रहने वाले उमर फयाज चाचा की बेटी की शादी में शरीक होने के लिए छुट्टी पर थे।

शादी में शरीक होने के लिए बातापुरा गए उमर को रात करीब 10 बजे आतंकियों ने अगवा कर लिया और सुबह हरमन में गोलियों से छलनी उनका शव मिला। लेफ्टिनेंट फयाज एक शानदार स्पोर्ट्समैन थे। इस पूरे मामले में बयान देते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि यह एक कायरतापूर्ण और नृशंस हरकत है।

खबर के मुताबिक घाटी में बुधवार को बेहद शर्मनाक नजारा तब पैदा हुआ जब शहीद उमर के जनाज़े पर कश्मीर के पत्थरबाजों ने पत्थर फेंके। आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतारे गए शहीद उमर फयाज को बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

बता दें की बीते सप्ताह ही कृष्णा घाटी में दो भारतीय जवानों के क्षत-विक्षत शव बरामद हुए थे। जिस बर्बरता से पूरे देश में अब तक गुस्सा है। सरकार लगातार इन घटनाओं पर काबू पाने कोशिश कर रही है।

 384 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *