टैक्स देने में मुंबईकर सबसे आगे

मुंबई। देश भर में टैक्स देने वालों में मुंबईकर सबसे आगे हैं। मुंबई में इनकम टैक्स रेवेन्यू कलेक्शन सबसे ज्यादा 138 फीसदी की बढ़त के साथ 22,884 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 9614 करोड़ रुपये था। बता दें कि पूरे देश में इनकम टैक्स कलेक्शन में अच्छा इजाफा देखा जा रहा है।

15 जून तक आयकर कलेक्शन शुद्ध रूप से 26.2 फीसदी बढ़कर 101,024 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले तक इस अवधि में 80,075 करोड़ रुपये था। इनकम टैक्स कलेक्शन में अभी अच्छी बढ़ोतरी देश की अच्छी आर्थिक तस्वीर का संकेत देती है।

आयकर विभाग के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मेट्रो शहरों में मुंबई में सबसे ज्यादा टैक्स रेवेन्यू कलेक्शन हुआ है। मुंबई में इनकम टैक्स रेवेन्यू कलेक्शन सबसे ज्यादा 138 फीसदी की बढ़त के साथ 22,884 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 9614 करोड़ रुपये था। देश भर में प्रत्यक्ष कर-डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में मुंबई एरिया का योगदान एक तिहाई से ज्यादा रहता है।

आयकर संग्रह में दूसरा सबसे अधिक योगदान देने वाला शहर नई दिल्ली रहा है। दिल्ली में आयकर कलेक्शन इस साल 15 जून तक 38 फीसदी बढ़कर 11,582 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 8334 करोड़ रुपये था। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता क्षेत्र में टैक्स कलेक्शन 7 फीसदी बढ़कर 4084 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 3815 करोड़ रुपये था।

इसी तरह बंग्लुरू एरिया में इस साल 15 जून तक आयकर संग्रह 6.8 फीसदी बढ़कर 14,923 करोड़ रुपये रहा जो एक इससे पिछले साल इसी अवधि में 13,973 करोड़ रुपये था। हालांकि चेन्नई एरिया का इनकम टैक्स कलेक्शन देखा जाए तो संग्रह घटकर 8591 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 8968 करोड़ रुपये रहा था। आयकर विभाग कंपनियों और लोगों की आसानी के लिये हर तिमाही के आखिरी महीने में 15 तारीख तक टैक्स पेमेंट की अनुमति देता है।

 293 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *