कांग्रेस का निर्धार सभा संपन्न
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए कांग्रेसी नगरसेविका उषाताई अनिल कांबले द्वारा निर्धार सभा व उदघाटन समारोह का आयोजन वाशीनाका स्थित फ्री वे ब्रिज के नीचे किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद व कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा ओपन जिम व एक स्कूल का संयुक्त रूप से उदघाटन हुआ।
मनपा एम पूर्व वार्ड क्रमांक 140 की नगरसेविका उषाताई कांबले द्वारा आयोजित निर्धार सभा व भव्य उदघाटन समारोह में आगामी मनपा चुनाव के मुद्दे पर जोरदार चर्चा की गई। इस मौके पर पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड, जिला अध्यक्ष हुकुम राज मेहता, मुंबई वाहतुक संगठना के अध्यक्ष अकबर हुसैन (राजू भाई), मुंबई सचिव लक्ष्मण कोठारी, नगरसेविका एवं प्रभाग समिति अध्यक्षा खैरुननिशा ए हुसैन, पूर्व नगरसेवक देवीदास र्बोसे, निर्मला सिंह, अजय त्यागी, गोविंद नायर के अलावा पार्टी के नेता व कार्याकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस सभा में करीब 100 लोग मौजूद थे। इसकी वजह जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि पिछले पांच वर्षो में वार्ड क्रमांक 140 विकास के नाम पर शुन्य है। यहां के एक स्थानीय नागरिकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नगरसेविका उषाताई कांबले स्वाभाव से बहुत ही अचछी हैं, लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने क्षेत्र के विकास में कोई योगदान नहीं दिया।
इस लिहाज से मनपा एम पूर्व का यह वार्ड सबसे पिछड़ा है। नागरिकों का कहना है कि जो काम अब हुआ है यह पहले भी हो सकता था। लेकिन जनता को मूर्ख बनाने के लिए नगरसेविका ने ऐसा किया है। एक अन्य नागरिक ने बताया कि चुनाव आते ही नेता जनता के संपर्क में आते हैं वरना ये मिलना तो दूर की बात है, ये फोन भी नहीं उठाते।
सभा के समापन के बाद जितनी मुंह उतनी बातों का सिलसिला चल पड़ा। बहरहाल नगरसेविका उषाताई कांबले ने इन बातो को खारिज करते हुए कहा की अगर पार्टी ने टिकट दिया तो मैं वार्ड क्रमांक 145 से चुनाव लड़ने की इच्छुक हुं।
341 total views, 2 views today