मुश्ताक खान/ मुंबई। स्वामी विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी (वीईएस) द्वारा 12 लाख रूपये की सहायता महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के प्रभावितों की मदद के लिए दिया है। यह राशि जनसेवा कल्याण समिति नामक मुंबई की गैर सरकारी संस्था को चेक के रूप में दिया गया है।
वीईएस के अध्यक्ष महेश तेजवानी, ट्रस्टी दिनेश तहलीयानी और लक्ष्मण द्वारा समिति के सदस्य सतीश हावरे को चेक सौंपा गया। अध्यक्ष महेश तेजवीनी ने बताया की सोसायटी के करीब 400 सदस्यों ने अपने एक दिन का वेतन सूखा से प्रभावित लोगों के नाम कर दिया है, ताकि उन्हें थोड़ी राहत पहुंचाई जा सके।
गौरतलब है कि मुंबई के टॉप टेन एजुकेशनल सोसायटियों में स्वामी विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी (वीईएस) अव्वल नंबर पर है। इस संस्था के संस्थापक स्व हशू अड़वानी थे। उन्होंने अपने जीवन काल में इस प्रकार के कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे।
चेंबूर में शिक्षा जगत के शिल्पकार स्व हशू अडवानी के राह पर चल पड़े वीईएस के सदस्यों ने इस बार महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के प्रभावितों के लिए बड़ा योगदान दिया है। वीईएस से अध्यक्ष महेश तेजवानी ने बताया की इस तरह के सोशल कार्यो में हमारी संस्था बढ़-चढ़ कर कार्य करती है।
418 total views, 1 views today