प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। हर वर्ष से हटकर इस साल तरूण बाल मित्र मंडल द्वारा गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। वाशीनाका के शंकर देवल स्थित मैदान में चल रहे उत्सव में आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है।
मंडल के अध्यक्ष संतोष टी वाडवण ने बताया की पिछले 21 वर्षो से लगातार पारंपरिक रूप से आराध्यदेव की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है। इसके अलावा मंडल के सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है। चर्चाओं में रहा शंकर देवल स्थित लक्ष्मी नगर सोसायटी का भव्य उत्सव देखने योग्य है। तरूण बाल मित्र मंडल द्वारा इसे विशेष रूप से सजाया गया है।
मनसे के बैनर तले चलने वाले इस मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं में सर्वधर्म संभव की झलक भी देखी जा रही है। इस मंडल के अध्यक्ष संतोष टी वाडवणे, सागर बी सबकाले, इमरान खान, राहूल बीरूवा, चंद्र गुप्ता, इश्वर जयसवाल, सुजीत, अरविंद, रोहित जयसवाल, सागर पवार और रवींद्र कनौजिया आदि हैं।
490 total views, 3 views today