वाशीनाका में रक्तदान शिबिर संपन्न
संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र दिवस एवं विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर शंकर नगर सामाजिक विकास प्रतिष्ठान द्वारा चौथा रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। 1 मई मजदूर दिवस के मौके पर श्री सत्यनारायण पूजा कर महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। रक्तदान शिबिर में सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के 18 सदस्यीय दल ने काफी मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम दिया।
शंकर नगर सामाजिक विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष नरेश एम पेडणेकर ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी आर सी मार्ग पर स्थित वाशीनाका के शंकर देवल में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिबिर में सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के अनुभवी डॉ. जेबा अली, डॉ. अंकिता नायक, डॉ. शिवराज बेमाने और डॉ. रूचिका नगराले के साथ अन्य 14 सदस्यों ने काफी मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम दिया। वहीं इस शिबिर में स्थानीय डॉ. शम्मी खान द्वारा कई मरीजों की जांच की गई।
प्रतिष्ठान के सचिव अरविंद वरूण ने बताया कि पिछले साल रक्तदान शिबिर में करीब 48 यूनिट रक्त जमा हुआ था। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। इससे इंसान को कोई फर्क नहीं पड़ता। कैशियर अमरदीप यादव ने कहा कि प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित रक्तदान शिबिर में क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों को राज्य रक्त संक्रमण परिषद (SBTC) की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया। वहीं शिबिर के मार्गदर्शक शिवसेना के उप विभाग प्रमुख राजेंद्र पोल ने बताया की इतनी गर्मी होने के बावजूद स्थानीय जागरूक नागरीकों ने हौसला दिखाते हुए 32 यूनिट रक्तदान किया। इसे राज्य सरकार द्वारा संचालित सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में भेजा जाएगा। वाशीनाका केशंकर देवल में हुए इस शिबिर को सफल बनाने में स्थानीय युवकों ने अहम भूमिका निभाई।
702 total views, 1 views today