मुंबई। टमाटर ने इन दिनों मुंबईकरों को लाल कर रखा है। टमाटर के बढे हुए दाम ने मुंबईकरों को इतना परेशान कर दिया है की अब लोग इसपर लगाम के लिए सरकारी हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। मुंबई के अंधेरी और घाटकोपर समेत कई इलाकों में टमाटर 100 से 110 रुपये किलोग्राम के दाम पर बिक रहे हैं। मुंबई के अन्य इलाकों में इसके दाम 70 से 80 रुपये किलो चल रहे हैं। ठाणे और नवी मुंबई में भी टमाटर 80 रुपये के दाम पर बेचे जा रहे हैं।
टमाटर के दाम से परेशान मुंबई के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोमवार को सावन के पावन महीने की शुरुआत हो गई है और महाराष्ट्र और गुजराती कैलेंडर के मुताबिक 24 जुलाई से व्रत शुरू हो रहे हैं। इस पावन महीने में लोग मांसाहार से परहेज करते हैं, ऐसे में टमाटर की कीमतें बढ़ जाती हैं।
बढ़ते दामों पर व्यापारियों के पास सफाई देने को कुछ नहीं। उनका कहना है कि बिन मौसम बरसात के कारण टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। ट्रेडर्स का कहना है कि यह स्थिति अगस्त तक बनी रहेगी। मुंबईकरों के लिए यह स्थिति परेशान करने वाली है। कुछ सप्ताह पहले जहां ट्रेडर टमाटर के दाम 1 रुपये तक गिर जाने के कारण सड़कों पर टमाटर फेंक रहे थे, वही टमाटर आज 100 रुपये के दाम पर बिक रहा है।
अंधेरी के एक सब्जी विक्रेता उमर ने कहा, ‘हम बेहतर किस्म के टमाटर 100 रुपये के दाम पर बेच रहे हैं क्योंकि थोक बाजार से उसे 75 रुपये में खरीदा जा रहा है। कई विक्रेता टमाटर की खरीद-बिक्री नहीं कर रहे, इससे बच रहे हैं। टमाटर का स्टॉक बेंगलुरु से आता है। महाराष्ट्र में ज्यादा बारिश के कारण फसल बर्बाद हो गई।’ पिछले सप्ताह APMC के सबसे बड़े ट्रेडर ने दाम बढ़ने के पीछए नोटबंदी, किसानों की हड़ताल और खराब मौसम आदि को जिम्मेदार बताया।
474 total views, 1 views today