मुंबई। कुर्ला पूर्व स्थित शिवसेना शाखा में तेरापंथ युवक परिषद नेहरूनगर की ओर से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डैनी आडवानी नामक 55 वर्षीय वरिष्ठ नागरीक ने रक्तदान कर अपना शतक रक्तदान पूरा किया। वहीं करीब 55 बुद्धीजीवियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। परिषद द्वारा एकत्रित रक्त को कामा अस्पताल को सुपुर्द किया गया।
रक्तदान शिबिर के बारे में परिषद के अध्यक्ष राकेश कोठारी ने बताया कि रक्तदान करने वालों को तेरापंथ की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में परिषद के अध्यक्ष राकेश कोठारी, मंत्री मनोज सांखला, निलेश राठौड, हरिश कोठारी, लोकेश संचेती, विमल हिरन, राकेश कोठारी, विनोद मेहता, दिपेश बाफना, बसंतीलाल समोता, विक्रम हिरन आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।
2,028 total views, 2 views today