मुंबई। स्वामी विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित प्ले ग्रुप एंड नर्सरी स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के पाठ्यक्रम को लेकर स्कूल प्रबंधन और पैरेंट्स मीटिंग संपन्न हुआ। इस मीटिंग में सोमवार 19 जून से शुरू होने वाले क्लासेस से संबंधित पूरी जानकारी स्कूल की प्रीस्कूल हेड महिमा नवानी ने सभी पैरेंट्स को दी।
गौरतलब है कि चेंबूर कैंप के डॉ सी जी गिडवानी मार्ग से सटे ओल्ड बैरक्स में स्वामी विवेकानंद एजुकेशन सोसाईटी के प्ले ग्रुप एंड नर्सरी स्कूल की पहली मीटिंग में करीब 120 बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स भी आये थे, इसी तरह दूसरे बैच की मीटिंग में करीब 115 अभिभावक मौजूद थे।
वीईएस की प्रीस्कूल हेड महिमा नवानी ने शैक्षणिक 2017-18 के पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी मीटिंग में मौजूद अभिभावकों को दी। उन्होंने सभी अभिभावकों से वक्त की पाबंदी, यूनिफार्म और बच्चों को लाने व ले जाने पर विशेष जोर दिया। इस दौरान अन्य सभी टीचर्स अभिभावकों का अभिवादन करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की।
हालांकि इस दौरान पैरेंट्स द्वारा कई सवाल पूछे गए, उन सभी के सवालों का एक -एक कर श्रीमती नवानी ने जवाब दिया। बता दें की वर्ष 2009 से वीईएस के प्ले ग्रुप एंड नर्सरी स्कूल की स्थापना चेंबूर कैंप स्थित ओल्ड बैरक्स में हुई।
इस स्कूल को संवारने में प्रीस्कूल हेड महिमा नवानी व कोऑर्डिनेटर उज्जवला करंबेलकर के साथ- साथ शिक्षिकाएं काजल दसानी, शालीनी सीतलानी, अमोल आहूजा, अमृता वाधवा, ज्योति पवार, परमदीप घाडोक, गुरमीत कौर, गायत्री राजेश के अलावा अन्य सहकर्मी हैं।
866 total views, 1 views today