प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। आषाढी एकादशी के पावन अवसर पर महात्मा फुले एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा धारावी में संचालित शिवाजी विद्यालय में विट्ठल – रुक्मिणी की पुजा अर्चना, स्वच्छता, पौधा रोपन आदि का आयोजन शिवसेना के पूर्व विधायक बाबूराव माने के मार्गदर्शन में किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने शानदार रैली निकाली व धारावी के 90 फीट रोड के अलावा विभिन्न स्थानों पर सफाई कर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया। शिक्षा संस्था के अध्यक्ष एवं धारावी विधानसभा के पूर्व विधायक बाबूराव माने के मार्गदर्शन में विट्ठल – रुक्मिणी की पुजा की गई, आरती के दौरान शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
जनजागृती अभियान में पर्यावरण के रख रखाव आदि विषयों पर चर्चा के बाद पौधा रोपण भी किया गया। इस आयोजन में संस्था के सचिव दिलिप शिंदे, कैशियर प्रमोद माने, प्राइमरी विभाग की प्रचार्य वीणा दोणवलकर, माध्यमिक अंग्रेजी विभाग की मुख्याध्यापिका स्वाती होलमुखे, प्राथमिक विभाग की मुख्याध्यापिका अफरोज रउफ, महाविद्यालय प्राचार्य डेवीड मैडम तथा सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
643 total views, 1 views today