स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ाने की मूहिम शुरू

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। सायन स्थित सरदार नगर के प्रांजल सोसायटी के रहिवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के फैसले के साथ-साथ शपथ भी ली है। इतना ही नहीं इसके लिए सोसायटी के लोगों ने अपने निजी निधि से कचरा पेटी भी खरीदा है।

प्रांजल सोसायटी के अध्यक्ष पंढरी जीते व सचिव संजय भारतीय ने बताया की बढ़ते प्रदूषण व दुषित होता पर्यावरण को देखते हुए श्रीगणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सरदार नगर के एमएच बिल्डिंग क्रमांक 11, प्रांजल को-ऑप हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड के रहिवासियों ने स्वच्छ भारत अभियान को वरियता देने की मूहिम शुरू कर दी है।

बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान में सोसायटी की महिलाओं ने एक और अध्याय जोड़ने की कवायद भी शुरू कर दी है। इसके तहत सोसायटी की मीरा सुर्यवंशी, आरती भारतीय, सुजाता कोड़ी, अविनाश नाईक, गोवरधन कोड़ी, धनश्री कोटियल, प्राची मूलिक, श्रीमति देसाई, श्रीमति जैन, श्रीमति म्हात्रे, श्रीमति जिते आदि महिलाओं ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता पर जोर देना शुरू कर दिया है।

यहां की महिलाओं ने घरो से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग कचरा पेटियों में डालना शुरू किया है। ताकि मनपा के सफाई कर्मी आसानी से कचरों को ठिकाने लगे सके। इसके अलावा सेसायटी परिसर में मनपा के स्वच्छ मुंबई, हरित मुंबई अभियान को भी आगे बढ़ा रही हैं।

इससे यहां के बच्चे, बुढ़े सभी स्वस्थ रहेंगें। बता दे कि पश्चिमी देशों के अमेरीका व इंग्लैंड में इस तरह के अभियान की शुरूआत करीब एक दशक पहले हुई थी। इसे भारत में अब शुरू किया जा रहा है।

 452 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *