मुंबई। सायन कोलीवाड़ा स्थित पंजाबी कॉलोनी के रिफ्यूजी बिल्डिंगों में पानी व बिजली काटने पहुंचे मनपा कर्मियों को वापस लौटना पड़ा। मनपा की कार्रवाई के खिलाफ लोगों ने जमकर विरोध किया। भीड़ को तीतर – वितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा जिसमे कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने भाजपा विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन के खिलाफ मामला दर्ज कर विधायक सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। भारत- पाकिस्तान बंटवारे के बाद पाकिस्तान से आये लोगों को अंटाप हिल की सरकारी इमारतों में बसाया गया था उनसे घर की कीमत ली गयी थी , लेकिन इस तरह की इमारतों के पुनर्विकास को लेकर पॉलिसी नहीं होने की वजह से इमारतों का विकास नहीं हो पाया है।
दक्षिण मुंबई के बाबूगेनू मार्किट इमारत गिरने के बाद मनपा प्रशासन ने पुरानी इमारतों का सर्वे करवाया था जिसमे पंजाबी कॉलोनी की इमारतों को जर्जर घोषित किया गया था। इन इमारतों में 1200 फ्लैट हैं जिसमे 10 से 12 हजार लोग रहते हैं। मनपा ने इन इमारतों में बिजली – पानी का कनेक्शन काटने का कई बार प्रयास किया लेकिन विधायक तमिल सेल्वन के आगे आने से कार्रवाई नहीं हो पाई थी। पंजाबी कॉलोनी की रिफ्यूजी बिल्डिंगों के विकास को लेकर पिछले दिनों वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता में बैठक हुई थी।
300 total views, 1 views today