संवाददाता/ मुंबई। मनपा के वार्ड क्रमांक 147 की नवनिवार्चित नगरसेविका अंजली संजय नाईक की जनसंपर्क कार्यालय का उदघाटन आज दिनांक 4 मई 2017 को किया जाएगा। उदघाटन समारोह से पूर्व अंजली नाईक द्वारा जनसंपर्क कार्यालय में विधिवत रूप से श्री सत्यनारायण की महापूजा पंडित पाते गुरूजी के हाथों कराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिवसेना के पुरूष व महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
448 total views, 1 views today