मुंबई। मुंबई पुलिस ने त्योहारों के मौसम में शहर में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाने का फैसला किया है। डीसीपी (ऑपरेशंस) विरेंद्र मिश्रा ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुंबई शहर में धारा 144 लागू की जाएगी।
मुंबई में 6 जून से 20 जून तक धारा 144 लागू किए जाने की योजना है। वहीं, पुलिस ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों को लेकर कोई रोक नहीं होगा। मुंबई पुलिस ने त्योहारों के सीजन में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए यह फैसला किया है।
406 total views, 1 views today