वर्ल्ड स्पैरो डे पर सानपाड़ा कॉलेज में विशेष कार्यक्रम

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। मौजूदा समय में आसमान छूती अटालिकाएं और वातानुकुलित आलीशान बंगलों की वजह से खपड़ैल मकानों में रहने वाली गौरैया चिड़िया अब धीरे -धीरे पूरे विश्व से लुप्त होती जा रहीं हैं। गौरैया को बचाने व इनके नस्ल को फिर से आबाद करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए वर्ल्ड स्पैरो डे के जरीये लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत हाल ही में सानपाडा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एन्ड टेक्नोलॉजी में भी वर्ल्ड स्पैरो डे मनाया गया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. डीएम मूले के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रो सुशील एस जाधव, प्रो स्मीता नेगी ने अहम भूमिका निभाई। प्राचीन काल से यह देखा जा रहा है कि गौरैया चिडियां अक्सर खपड़ैल, घास फूस के घरों में घास फूस से ही अपना आशियाना बनाती हैं। इंसान से बेहद करीब रहने वाले पंक्षियों में गौरैया की गिनती होती है।

यूं तो तोता, मैना, कबूतर व अन्य कई ऐसे परिंदे हैं जो इंसान भी भाषा भी समझते और किसी न किसी तरह बोल भी लेते हैं। इनमें से अधिक परिंदों को पिंजरे में ही रखा जाता है, चूंकि इनके भागने की संभावनाएं बनी रहती हैं। लेकिन गौरैया को पिंजरे में कोई भी नहीं रखता था। वो अपने मन से खपड़ेल व घास फूस के घरों में अपना घोंसला बनाती व रहती थी।

गौरैया को कई राज्यों में शुभ भी माना जाता है। लेकिन जबसे गगनचुंबी इमारतें व आलीशान बंगले बनने लगे बेचारी गौरैया का सफाया होने लगा, अब तो हालात ऐसे हैं कि इनकी नस्लें धीरे -धीरे लुप्त होती जा रहीं हैं। इसे देखते हुए पंक्षी प्रेमियों के साथ साथ विश्व की कई संस्थाए व इसके शोधकर्ता चिंतित हैं।

कॉलेज द्वारा चलाए गए अभियान में एस. वाय. बी कॉम -ए के सागर गवली के देख रेख में टी वाय. बी ए एफ सेकंड इयर की छात्रा आदित्या हुकेरी और टी वाय बीए एफ के अक्षय गुंडे ने गौरैया संरक्षण में सबसे आगे आए। इन छात्रों ने गौरैया चिड़ियों के रहने व खाने के लिए प्राचीन काल के घोंसलों को अनोखे ढंग से बनाया है।

गौरतलब है कि सानपाडा के ओरियंटल कॉलेज के छात्रों ने विश्व गौरैया दिन के अवसर पर फिर से इनकी नस्ल को आबाद करने की मुहिम चलाई है। इन छात्रों ने अपने प्रोफेसर्स के सहयोग से नई तकनीकी के जरीये अनोखी पहल करने की इच्छा जताई है। कयास लगाया जा रहा है कि अगर इन छात्रों को सहयोग मिला तो इनकी अनोखी पहल सफल होगी।

 668 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *