मुश्ताक खान/ मुंबई। महाराष्ट्र सहित देश के अलग -अलग राज्यों में कहीं सूखा तो कहीं आकाल की स्थिति पैदा हो गई है। इसे देखते हुए ”रिजवान अढ़तिया फाउंडेशन” द्वारा देश के करीब 100 सूखाग्रस्त गावों को गोद लेने का फैसला किया है। इसके तहत शुरुआती दौर में महाराष्ट्र के 10 और गोवा के 5 सुखाग्रस्त गावों को गोद लिया जाएगा व उन गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस काम के लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बड़ी टीम तैयार की है।
गौरतलब है कि गुजरात ‘पोरबंदर’ के रहने वाले रिज़वान अढ़तिया अपनी बाली उम्र से ही संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें भूख-प्यास और कठिन परिस्थितियों का अच्छा खासा अनुभव है। विदेशों में रह कर भी देश की मिट्टी और देशवासियों से प्रेम करने वाले अढ़तिया ने आपदा की इस घड़ी में 100 सूखाग्रस्त गावों को गोद लेने का फैसला कर सभी को चौंका दिया है।
जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष रिज़वान अढ़तिया ने कहा की प्रधानमंत्री की स्मार्ट गांव योजना ने मुझे काफी प्रभावित किया है। इसी के चलते मेरी संस्था ने देश के 100 सूखाग्रस्त गावों की गरीब व भूखे-प्यासे लोगों की सेवा करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा इस नेक काम में हमारे साथ सरकार और बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हैं।
फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया की मैं कम उम्र में ही अपने बड़े भाई के पास साउथ अफ्रीका चला गया और काफी जद्दोजेहद के बाद इस मुकाम पर हुं। उन्होंने दबी जबान में कहा की गरीब और गरीबी से जुझ रहे लोगों की मदद करने से मुझे काफी सुकून मिलती है। शायद उन्हीं लोगों की दुआओं का असर है की दुनिया के कई देशों में हमारा कारोबार फल फूल रहा है।
इन सब के बावजूद ‘मेरा देश’ मेरी धरती’ मुझे सबसे प्यारी है। उन्होंने अपने अंतिम वावय में कहा की फाउंडेशन द्वारा बनाई गई योजना के प्रथम चरण में महाराष्ट्र के 10 और गोवा के 5 गांव को गोद लेकर वहां मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में भारत के दूसरे राज्यों के गांवों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस अवसर पर गृहमंत्री डॉ रणजीत पाटिल, अतिरिक्त प्रधान गृह सचिव, के. पी. बक्शी, अभिनेता रवि किशन, गायक अभिजीत भट्टाचार्य, शादाब फरीदी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश मेहता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस आयोजन के बाद ”रिजवान अढ़तिया फाउंडेशन” के अध्यक्ष रिजवान अढ़तिया ने मुख्यमंत्री राहत योजना में दस लाख का चेक दिया।
376 total views, 2 views today