मुंबई। पद्मभूषण से सम्मानित डॉ भीमराव आंबेडकर की तपस्या पर आधारित डॉ. त्रिलोकी मिश्रा द्वारा लिखित ”बाबा साहेब की तपस्या” नामक पुस्तक का विमोचन मौजूदा विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने पवई के होटल मंत्रा में किया।
आईपीएस खालिद कैसर की अध्यक्षता में बुद्ध पूर्णिमा के दिन हुए विमोचन समारोह में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक नसीम खान के अलावा अन्य मान्यवर मौजूद थे। पवई के होटल मंत्रा में आयोजित ”बाबा साहेब की तपस्या” नामक पुस्तक के विमोचन समारोह में हिंदी विद्या प्रचार समिति के मानद मंत्री एवं शिक्षाविद डॉ राजेंद्र सिंह, नवभारत के संपादक ब्रजमोहन पाण्डे, शिक्षाविद एल बी सिंह, सचिन कडाले के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
401 total views, 1 views today