प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। हर साल की तरह इस वर्ष भी आरसीएफ पुलिस स्टेशन में गणेशोत्सव का आयोजन किया गया है। दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में पारंपरिक रूप से आरती होती है तथा इस पुलिस थाने के अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा पुजा अर्चना समय पर की जाती है। पुलिस स्टेशन के उत्सव में क्षेत्र के लोग भी शामिल होते हैं।
आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप राउत के मार्गदर्शन में चल रहे इस महोत्सव में पुलिस कर्मियों को विश्राम के लिए अवकाश भी मिलता है। वरिष्ठ अधिकारी राउत के अनुसार आरसीएफ पुलिस की हद में चेंबूर के राजा के अलावा 159 गणपति मंडलों द्वारा गणपति उत्सव का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया की क्षेत्र के सभी मंडल व पंडालों पर हमारी पैनी नजर है। फिलहाल इस पुलिस स्टेशन की हद में हर तरफ अमन शांति के साथ हर समूदाय के लोग गणेशोत्सव को मना रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप राउत के साथ एपीआई राजेश चंदुगडे, मोरे, संजय नलावड़े के अलावा समाजसेवक प्रमोद खरात और SEO शिवाजी तुकाराम गजरे आदि ने बप्पा के दर्शन किये। इसके अलावा इदुल अजहा भी आ रहा है।
335 total views, 1 views today