म्हाडा के फ्लैटों को बेचने वाले 3 गिरफ्तार
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। म्हाडा के फ्लैटों को फर्जी तरीके से बेचने वाले गिरोह के सरगना सहित उसके दो साथियों को आरसीएफ पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपी खुद को म्हाडा का अधिकारी बता कर वाशीनाका के फ्लैटों को लाखों में बेचते थे। इस सरगना का मास्टर माईड मोहन डोंगरे पुलिस की कैद में है। उसे टीवी की बीमारी हो गई है और अमित चितौड़ को अदालत ने जेल भेज दिया है। जबकि महेंद्र यादव को पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
आरसीएफ पुलिस के के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप राउत के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राज्य के अहमद नगर से म्हाडा के फ्लैटों को फर्जी अधिकारी बता कर बेचने वाले सरगना के मुखिया (मास्टर माइड) मोहन डोंगरे (41) को गिरफ्तार किया है। वहीं इस गिरोह के अमित चितौड (30) को अंटॉपहिल स्थित उसके घर से पकड़ा है।
जबकि महेंद्र यादव (45) को वाशीनाका स्थित म्हाडा कालोनी से ही दबोचा गया है। वरिष्ठ अधिकारी राउत के अनुसार इससे पहले माहूल के म्हाडा कालोनी में फर्जी तरीके से आवासों को किराए पर चलाने तथा बेचने वाले गिरोह का भी हमने पर्दाफाश किया था। उन्होंने बताया की शिकायतों की गंभिरता को देखते हुए क्राइम पीआई पोमा जी राठौड के मार्गदर्शन में विशेष दल का गठन किया गया।
इस दल में एपीआई राजेश चंदूगडे, पुलिस हवालदार म्हाडीक, भरसर, गाढवे, बागूल, झेंडे और बिचकुले शामिल थे। सीनियर राउत और राठौड के मार्गदर्शन में दल ने जाल बिछाया और एक-एक कर तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थान से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों को भादवी की धारा 420, 465, 468, 471 (34) के तहत गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने दावा किया है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
646 total views, 1 views today