मुंबई। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की रफ़्तार उस वक़्त थम गयी जब सेंट्रल रेलवे के हाबर्र मार्ग पर डॉकयार्ड रोड और रे-रोड स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक में दरार आयी। जिस कारण हार्बर सेवाएं 1.30 घंटे के लिए ठप पड़ गईं। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अपने गंतव्य तक जाने के लिए उन्हें पैदल ही रेल ट्रैक पर चलना पड़ा।
सेंट्रल रेलवे के अनुसार, मंगलवार की दोपहर 12.25 बजे डॉकयार्ड रोड और रे-रोड स्टेशन के बीच रेल ट्रैक में दरार आ गई। ट्रैक की मरम्मत का काम 1.30 घंटे तक चला। इस दौराना वड़ाला-सीएसटी के बीच हार्बर सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, जबकि कुर्ला और पनवेल के बीच लोकल सेवाएं 25 से 30 मिनट की देरी से चल रहीं थी। 2.05 बजे सेंट्रल रेलवे द्वारा ट्रैक की मरम्मत कर हार्बर सेवाओं की बहाली की गई। इस दौरान 30 लोकल सेवाएं रद्द रहीं, जबकि 40 सेवाएं अपने निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी से चलाई गईं। इस दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना पड़ना पड़ा।
(Photo credit : Ravindra Zende)
461 total views, 2 views today