मुंबई। कुरैशी एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष ए जी खोखर की अध्यक्षता में मुंबई से चार सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान से जयपुर में विशेष योजना के तहत मुलाकात की। इस मुलाकात में समाज और शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमे सबसे अहम मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर बल दिया गया।
मंत्री खान ने इस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वे इस योजना को आगे बढ़ने के लिए हर संभव प्रयास करेगें और मुंबई से राजस्थान आए प्रतिनिधियों की बातों को सरकार के सामने रखेंगे। इसके बाद औपचारिक चर्चा भी हुई। इस प्रतिनिधि मंडल में कुरैशी ट्रस्ट के अध्यक्ष के साथ जमील कुरैशी, शिवदान मेघवाल, ओएसडी बी.एल.भाटी, अश्विवनी जैन और हरीकिशन मेघवाल आदि गणमान्य मौजूद थे।
309 total views, 1 views today