मुंबई। नाला सफाई की डेडलाइन बुधवार, 31 मई को खत्म होने के बाद भी नाले कचरे से भरे हुए हैं। इस मुद्दे पर एनसीपी और कांग्रेस ने मनपा के दावों की पोल खोल दी है। मालवणी गेट नंबर 06 पर एनसीपी ने नाला सफाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। बता दें कि मनपा ने नालों की सफाई का दावा किया था, जिसके बाद मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने दौरा कर नालों में कचरा दिखा दिया।
बुधवार को वडाला का कोरबा मीठानगर नाला कचरे से भरा पड़ा था। इस पर मनपा के अधिकारी सफाई दे रहे कि नाले को कई बार साफ किया गया, लेकिन लोग कचरा सीधे नाले में फेकते हैं, जिससे नाले में कचरा फिर से भर गया। कोरबा मीठा नगर में काम करने वाले कर्मियों के हाथों में दस्ताने भी नहीं थे। पैरों में गमबूट नहीं था। वे कचरा भरे नाले में उतरकर काम करने के मजबूर थे। नाला पूरी तरह कीचड़ से भरा पड़ा था। मालवणी गेट नंबर 6 का नाला भी कचरों से भरा पड़ा था, जिसका विरोध करते हुए एनसीपी ने प्रदर्शन किया।
गौरतलब है की मॉनसून में बस कुछ ही समय रह गया है लेकिन अभी भी जगह-जगह नाला सफाई का काम जारी है। सीमेंट कंक्रीट की सड़कें बनाने का काम चल रहा है। सड़कों के गड्ढे भरने का काम भी ढुलमुल गति से चल रहा है। इसके बावजूद मनपा नाला सफाई और सड़क दुरुस्तीकरण का काम लगभग पूरा कर लेने का दावा कर रही है।
(Photo credit : Ravindra Zende)
554 total views, 1 views today