प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। मनपा एम पूर्व प्रभाग समिति कार्यालय व नगरसेवक कक्ष का उदघाटन प्रभाग समिति अध्यक्षा खैरूननिशा अकबर हुसैन ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मनपा एम पूर्व के सहायक आयुक्त श्रीनिवास किलजे, मुंबई कांग्रेस वाहतुक संगठना के अध्यक्ष अकबर हुसैन (राजु भाई) जेई बंद्रे व चव्हाण के अलावा वाहतुक सचिव विक्रम ठाकुर, माजिद शेख, बशीर भाई, इरफान शेख, ख्वाजा हुसैन के अलावा बड़ी संख्या में नगरसेवक व नगरसेविकाएं मौजूद थी।
349 total views, 1 views today