साभार/मुंबई: रफ्तार के लिए जाने जानेवाले शहर मुंबई में 80 प्रतिशत से अधिक मुंबईकर वजन की समस्या से परेशान हैं। इसका खुलासा सुरक्षात्मक स्वास्थ्य प्रदाता, ‘हैल्दी’ द्वारा जारी की गई ‘हैल्दी इन्साइट्स इंडिया 2017’ रिपोर्ट में हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर मुंबईकर वजन की समस्या से परेशान हैं। 76 प्रतिशत महिलाएं और 83 प्रतिशत पुरुषों का वजन या तो जरूरत से ज्यादा है या बेहद कम हैं। रिपोर्ट से उस गहरे अंतर का पता चला है जो सेहत को लेकर भारतीयों की इच्छाओं और उसे पाने के लिए किये जा रहे उनके वास्तविक प्रयासों के बीच मौजूद है। रिपोर्ट के अनुसार युवाओं में सेहत के प्रति सबसे अधिक लापरवाही बरती जा रही है।
393 total views, 2 views today