मुश्ताक खान/ मुंबई। धारावी स्थित ‘महात्मा फुले शिक्षा संस्था’ के मा. मनोहर जोशी महाविद्यालय में टी. वाय. बी. कॉम के करीब 25 छात्रों को डिग्री देकर सम्मनित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि शिवसेना के पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी थे। इस मौके पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मा. मनोहर जोशी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा की शिक्षित छात्रों को भविष्य में खुद का रोजगार (बिजनस) करना चाहिए। ताकि उनके रोजगार से और लोगों को फायदा हो सके। जोशी के मार्गदर्शन से सभी छात्र प्रभावित हुए। शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के हाथों निगहत खान, कविता सिंगम, अहमद खान, लक्ष्मी बंसोडे और वसीम सिद्दीकी आदि छात्रों को डिग्री के खिताब से नवाजा गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पूर्व विधायक बाबूराव माने ने कहा की सहनशीलता, सदाचार और नीतियों से जीवन सुखमय होता है। उन्होंने कहा की इन्हीं छात्रों ने संस्थान का नाम रौशन किया है। इस कॉलेज के विश्वस्त प्रमोद दादा माने ने कहा की भविष्य में छाटे- छोटे व्यवसाय करके समाज को समृद्ध किया जा सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने समाज और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने पर जोर दिया व पशु, पक्षियों से प्रेम करने का संदेश दिया।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता धुरी ने छात्रों को सामाजिक दायित्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की समाज और देश के प्रति जागरूक होना चाहिए और संभव हो तो आर्थिक सहायता भी करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव दिलीप शिंदे, श्रीमती वीणा दोनवलकर, श्रीमती स्वाती होलमुखे और अफरोजा मैडम के अलावा बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य मौजूद थे।
707 total views, 1 views today