मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में बाल-बाल बच गए। दरअसल लातूर में उनका हेलिकॉप्टर उड़ान भरते ही क्रैश होकर जमीन पर गिर गया। जहां हेलीकॉप्टर गिरा वहां बड़ा सा गड्ढा हो गया हैं। हादसा इतना बड़ा था की हेलीकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
With the blessings of people of Maharashtra and Nation, I'm safe.
My team is fine too.
Please do not believe any rumours. pic.twitter.com/4B7OUmD0ss— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 25, 2017
हालांकि, इस हादसे में मुख्यमंत्री फडणवीस और हेलिकॉप्टर पर सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह महाराष्ट्र सरकार का सिकोर्स्की हेलीकॉप्टर था। हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री के अलावा 5 लोग थे, जिनमें क्रू के दो सदस्य भी थे। फडणवीस ने ट्वीट करके अपने ठीक होने की जानकारी दी है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, टेक्निकल खामी की वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करवाई।
Our helicopter did meet with an accident in Latur but me and my team is absolutely safe and ok.
Nothing to worry.— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 25, 2017
खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के सिर्कोस्की कंपनी के VT-CMM हेलिकॉप्टर ने दक्षिणी लातूर से दोपहर 12 बजे के करीब उड़ान भरी। उड़ान के बाद पायलट को हवा का रुख़ बदलता दिखा। पायलट ने वापस लैंड करने का फैसला किया। लैंड करते वक्त हेलिकॉप्टर तारों से उलझ गया। जिस कारण ये हादसा हुआ। सौभाग्य से सब सुरक्षित हैं। हेलिकॉप्टर के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की तस्वीरें सामने आई हैं।
397 total views, 1 views today