प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। आरसीएफ पुलिस की हद में वाशीनाका के नुतन ज्वेलर्स में लाखों की चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। चौकाने वाली इस घटना में बिना सीसीटीवी वाले इस दुकान के बगल की दिवार में सेंध लगा कर चोरों ने करीब 12.5 लाख के जेवरात लेकर चलते बने। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नुतन ज्वेलर्स के मालिक मदनलाल रत्नलाल बोहरा (61) हर रोज की तरह घटना वाली रात भी अपनी दुकान को व्यवस्थित बंद कर अपने निवास चले गए थे। लेकिन सुबह दुकान खोलने से पहले पान वाले व पडोसियों ने उनकी दुकान में चोरी होने की जानकारी दी।
उक्त जानकारी मिलते ही बोहरा आनंन -फानंन में अपनी दुकान पहुंचे। इसके बाद उन्होंने चोरी होने की जानकारी आरसीएफ पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार नुतन ज्वेलर्स में सीसीटीवी नहीं है। चौंकाने वाली इस घटना में यह बताना जरूरी है कि वाशीनाका के सबसे व्यस्त आरसी मार्ग पर स्थित इस्लामपुरा गेट से सटे नुतन ज्वेलर्स के बगल में एक पान की दुकान भी है।
इस दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने अंदर ही अंदर दिवार में सेंध लगाई और सोने -चांदी के लगभग साढ़े बारह लाख (12.5 लाख) के गहने चुराकर चलते बने। बताया जाता है कि पिछले चार -पांच वर्षो के दरमियान ज्वेलर्स के दुकान में चोरी की यह सबसे बड़ी वारदात है। इस मामले में आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी दिलिप राउत ने कहा है कि चोरों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। फिलहाल इस मामले की जांच एपीआई भरत शेंडगे कर रहे हैं।
458 total views, 1 views today