मुंबई। शिवसंपर्क अभियान के तहत शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार कुर्ला विधायक मंगेश कुडालकर ने अमरावती जिला के घामणगांव विधानसाभा के किसानों से मुलाकात कर उनकी सुध ली।
विधायक मंगेश कुडालकर ने नगरसेवक दत्ताराम पोंगडे के साथ पार्टी के जिलाप्रमुख संजय बंड के अलावा स्थानीय पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर किसानों ने शिवसेना सुप्रीमो द्वारा चलाए गये शिवसंपर्क अभियान की सराहना की। किसानों ने शिवसेना प्रमुख पर विश्वास जताया है।
370 total views, 1 views today