संवाददाता/ मुंबई। कुर्ला पूर्व, कसाईवाड़ा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने भंडारी रोड पर भारी गर्मी होने के बावजूद गंदा पानी बहता रहता है। तपती गर्मी में भी इस रोड पर एक तरफ रोड बनाने के लिए रखा गया ब्लाक और दूसरी तरफ गंदे पानी के कारण लोगों का चलना फिरना दूभर हो गया है। बदहाली के दौर से गुजर रहे इस रोड पर कभी बच्चे क्रिकेट खेला करते थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार करीब डेढ़ साल से गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने भंडारी रोड का बुरा हाल है। हाल के मनपा चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों को उम्मीद थी की जो भी नगरसेवक जीत कर आएगा, वो इस रोड को जरूर बनवा देगा। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आता! स्थानीय समाजसेवकों का कहना है कि वार्ड क्रमांक 170 की हद में आने वाले गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने के रोड पर वाहन तो दूर की बात है चलना फिरना भी दूभर हो गया है।
जिसके कारण ऑटो रिक्शा, टैक्सी वाले यहां आना नहीं चाहते। बता दें कि एल विभाग के वार्ड क्रमांक 170 से राकांपा के पूर्व नगरसेवक कप्तान मलिक फिर से जीत कर आए हैं। कप्तान मलिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि दरअसल गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने का भंडारी रोड निजी है। इसके बावजूद मैं भंडारी रोड को अपने निजी निधि से बनवाने के लिए रोड ब्लॉक लाया हूँ। इसका काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
449 total views, 1 views today