प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। एसएससी, एचएससी और ग्रेजुएट छात्रों के लिए टी एच खान मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन कुर्ला पूर्व के बंटर भवन में किया गया। इस आयोजन में बेहतर अंको से पास होने वाले करीब 250 छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा आगे की शिक्षा व जॉब के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महारत रखनेवालों द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित व मार्गदर्शन भी किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ”टी. एच खान ट्रॉफी” के बैनर तले नया कदम, नई मंजिल नामक कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षा जगत से लेकर एयर फोर्स, नेवी और खेल से जुड़े अनुभवी लोगों ने छात्रों का कुशल मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में एसएससी, एचएससी, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट करीब 250 छात्रों को आगे की शिक्षा और नौकरी के लिए सुझाव भी दिया गया।
बेहतर अंकों से पास होने वाली कुरैशी तहरीम, कुरैशी सउद मोहम्मद रईस, कुरैशी मुब्बशिरा हनीफ आदि को ट्रस्ट की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा इन छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में महारत रखने वाले लोगों द्वारा हौसला अफजाई की गई।
इस मौके पर अंजुमन इस्लाम के उपाध्यक्ष डॉ. शेख अब्दुल्ला, एयर फोर्स के पूर्व कप्तान कलीम अली बेग, खैर- ए -उम्मत ट्रस्ट के मेराज सिद्दीकी और टी एच खान मेमोरियल ट्रस्ट के असलम टी एच खान आदि मान्यवर मौजूद थे।
1,035 total views, 1 views today