मुंबई। राकांपा नगरसेवक कप्तान मलिक ने एवराड नगर स्थित शिव साई नगर में रास्ते के नुतनीकरण का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर मंगेश काकडे के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। वार्ड क्रमांक 170 के हद में आने वाले शिव साई नगर के रहिवासियों का कहना है कि दर्जनों शिकायतों के बावजूद रास्ते का काम वर्षो से लंबित था।
476 total views, 2 views today