प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। राकांपा के जुझारू नेता व पूर्व नगरसेवक कप्तान मलिक 2016 में होने वाले मनपा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कुर्ला पूर्व के नेहरूनगर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने गोल्डन प्लाजा सोसायटी के रहिवासियों से मुलाकात कर सहयोग कि अपील की।
गौरतलब है कि राकांपा के पूर्व नगरसेवक कप्तान मलिक ने अपने वार्डो के अलावा दूसरे वार्डो में भी कई ऐसे सराहनीय कार्य किये हैं, जो दशकों से लंबित थे। इसके अलावा मलिक हमेशा सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। जिसके कारण उनकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।
बता दे कि आगामी मनपा चुनाव में कप्तान मलिक राकांपा के मजबूत उम्मीदवार हैं। मलिक की लोकप्रिता को देखते हुए उनके इस दौरे में लोगों का तांता लग गया। कप्तान मलिक के इस दौरे में वार्ड क्रमांक 170 के अलावा दूसरे वार्डो के स्थानीय लोग भी जमा हो गए। इससे माना जा रहा है कि कप्तान मलिक की लोकप्रियता ही उनकी जीत के लिए काफी है।
गोल्डन प्लाजा में रहने वाले मैनुद्दीन शेख नामक एक रहिवासी ने कहा की कप्तान मलिक के कार्य ही उनकी जीत के लिए काफी है। इस अवसर पर रईसुद्दीन काजी उर्फ़ खान साहब, भासकर म्हात्रे, आरीफ शेख,दाउद शेख, मूसा शेख, रज्जाक भाई, सलाउद्दीन शेख, आसिफ शेख और शहनाज असलम शेख आदि मौजूद थे।
347 total views, 1 views today