संवाददाता/ मुंबई। झारखंडवासी महाराष्ट्र युवा मंच द्वारा चेंबूर के सेल कॉलोनी में 14 वां सार्वजनिक श्री विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पूजा में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक संख्या 145 की नगरसेविका वंदना गौतम साबले , समाज सेवी के. रवि दादा व फ़िल्म निर्देशक निरंजन भारती उपस्थित रहे। पूजा में दस हज़ार से अधिक श्रद्धालूओ ने भगवन श्री विश्वकर्मा का दर्शन किया।
प्राचीन परम्पराओ के अनुसार 17 सितम्बर की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भोजपुरी स्टार सुभम तिवारी, नीतू सिंह, आनंद देव धूम आदि उपस्थित रहे । वहीँ दूसरे दिन भारी जलूस के साथ भगवन श्री विश्वकर्मा को श्रद्धालुओं ने भीगी पलकों से बिदाई दी।
पूजा में झारखंडवासी महाराष्ट्र युवा मंच के अध्यक्ष गणेश गुप्ता, महिला अध्यक्ष नुपुर गुप्ता, रमेश गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, नरेश गुप्ता, करन झारखंडी, अरविन्द कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
450 total views, 1 views today