फिल्म मज़दूर यूनियन की इफ्तार पार्टी

मुंबई। ‘फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड एलाइड मज़दूर यूनियन’ द्वारा एक भव्य ‘रोज़ा इफ्तार पार्टी’ का आयोजन 5 जून 2017 को फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड एलाइड मज़दूर यूनियन के ऑफिस, मालाड (ईस्ट), मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यूनियन के चेयरमैन डैशिंग आमदार राम कदम है और जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ़ संजू हैं।

इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा,”हमारी फिल्म इंडस्ट्री भारतीय एकता, अखंडता और भाईचारे की मिशाल है। जहाँ पर सुपर स्टार, स्टार,निर्माता- निर्देशक, मज़दूर और मालिक इत्यादि सभी मिलजुलकर रहते है, चाहे वे किसी भी जाति व धर्म के हो और एक दूसरे के त्यौहार में शामिल होते है और एक दूसरे के त्यौहार मनाते है।”

इस अवसर पर फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड एलाइड मज़दूर यूनियन के में यूनियन क्रेटरी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ़ संजू,सीनियर वाईस चेयरमैन शरफुद्दीन मोहम्मद, वाईस चेयरमैन जगदीश पटेल, जॉइंट सेक्रेटरी राकेश मौर्या, खनिज़दार भगवती प्रसाद शुक्ला, सलाहकार दिनेश चतुर्वेदी (दद्दू,), प्रकाश उपाध्याय, अशोक दुबे, राजेश अंभवने व अन्य सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने तथा विशेष अतिथि फाइटर एसोसिएशन के राशिद मेहता, सिने सिंगर एसोसिएशन के संगम उपाध्याय, हिमांशु यु भट्ट,पवन पांडे, समाजसेवक चंद्रकांत मालकर व राकेश सिंह, कुश उपाध्याय, अमर रोकड़े इत्यादि लोगों ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया और कार्यक्रम को चार चाँद लगाया।

 449 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *