मुंबई। गंगा जमूना संगम के तर्ज पर हर साल की तरह इस वर्ष भी रमजान शरीफ के पावन अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया की नागपाड़ा शाखा की ओर से खाता धारकों के लिए खास तौर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दावते इफ्तार में खाता धारकों के साथ-साथ उनके परिवारिक सदस्य और आस-पास के रोजेदार भी शामिल हुए।
इनमें शहर की कई हस्तियों ने अपनी मौजूदगी पेश की। माहे रमजान के दावते इफ्तार में बैंक के आला अफसरों के साथ-साथ कई स्थानीय नेता भी नजर आए। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया की नागपाड़ा शाखा के मुख्य प्रबंधक बंगार राजू, बाबू लाल वोहरा, अंजुमन इस्लाम के अध्यक्ष डॉ जहीर काजी, जोनल मैनेजर के राजा रामन, डीजीएम एन बी जी सुधाकर कैमल, डी जेड एम शेट्टी आदि मौजूद थे।
348 total views, 1 views today