प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शिक्षाविद व चेंबूर के शिल्पकार स्व हशू अडवाणी के 21 वीं जयंती पर चेंबूर के विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्व हशू अडवाणी के करीबी रहे चेंबूर वेलफेयर मराठी शाला के संस्थापक एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष विट्ठल खरटमोल द्वारा आर सी मार्ग पर स्थित वाशीनाका में वृक्षारोपण किया गया।
इस आयोजन में स्कूल के करीब 300 छात्रों ने हिस्सा लिया व करीब 50 नये पौधे लगाए गए, तथा इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी पौधा लगाने वाले को दी गई। वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिल कर रैली में पेड़ लगाओं देश बचाओं का नारा भी लगाया।
भाजपा अध्यक्ष खरटमोल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत स्व हशू अडवाणी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में चेंबूर वेलफेयर मराठी शाला के छात्रों के साथ-साथ शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद थी। इस मौके पर नगरसेविका रूकमणी खरटमोल, प्रधानाध्यापक गाडे, सुरेश चौरसिया आदि मौजूद थे।
699 total views, 1 views today