मुंबई। पत्रकारिता जगह से जुड़े सभी पत्रकारो, समाचार पत्रों की जानकारी देने वाली फैमिली ऑफ प्रेस का विमोचन आजाद मैदान स्थित मराठी पत्रकार संघ भवन में किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोग काफी संख्या मे मौजूद थे। समारोह मे उपस्थित मुख्य अतिथि अनिल तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया के वर्तमान युग में आज हर जागृत नागरिक पत्रकार है।
पत्रकार के संपादक मोतीलाल चौधरी का इसके 9 वे अंक तक का सफर सराहनीय है, लेकिन आज का युग बदलाव का है, अंत में मेरा सुझाव है कि अब ई-डायरेक्टरी के विषय में सोचना होगा। कई जानी मानी हस्तियां रहीं उपास्थित समारोह में अतिथि के रुप मेें शिवकुमार सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, रवि तिवारी नुतन पांडेय, हरिगोविंद विश्वकर्मा, नंद किशोर भारतीय, उ समाजसेवी दयाशंकर त्रिपाठी, मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे, विजय सिंह, उदयवीर सिंह दुबे मौजूद थे।
सभी ने अपने विचार व्यवत किए। कार्यक्रम में अख्तर अंसारी, प्रीतम सिंह त्यागी, राजदेव यादव, शैलेंद्र तिवारी, विमलेश कुमार उमाशंकर पांडेय, अजय तिवारी, बृजेश सिंह, दिलीप जायसवाल, काका, प्रभु गुप्ता आदि मौजूद थे। संचालन जय सिंह एवं आभार मोतीलाल चौधरी ने व्यक्त किया।
382 total views, 1 views today