प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। चेंबूर के आर सी मार्ग पर बढ़ते हादसे व ट्रैफिक जाम को देखते हुए शिवसेना विधायक तुकाराम काते ने मुंबई यातायात पुलिस के उपायुक्त डॉ पंजाबराव उगले से मुलाकात कर जन समस्याओं को सुलझाने के लिए लंबी बैठक की।
इस बैठक में काते ने आरसी मार्ग के करीब साढ़े तीन लाख प्रभावित जनता की बात उपायुक्त को बताई और एक पत्र भी सौंपा। विधायक की बातों से सहमत होने के बाद डॉ उगले ने प्रयोग के तौर पर 21 जनवरी से 31 मई 2016 तक सभी बड़े वाहनों को इर्स्टन फ्री वे पर चलने की अनुमती दे दी है। इसके लिए उन्होंने समय भी निर्धारित किया है।
अणुशक्तिनगर विधानसभा के विधायक तुकाराम ने उपायुक्त डॉ उगले द्वारा जारी आदेश को ट्रांबे डिविजन के ट्रैफिक पुलिस निरिक्षक तुकाराम थोरात व आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ निरिक्षक दिलिप राउत को दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस महकमे के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस और आरसी मार्ग के लोग मौजूद थे।
यहां के लोगों का कहना है कि आरसी मार्ग का नुतनीकरण करने वाली आर पी एस नामक ठेका कंपनी की लापरवाहियों के कारण अकसर रोड़ जाम रहता है। स्थानीय नागरीकों का कहना है कि नियमों से हट कर काम करनेवाली आर पी एस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ब्लैक लिस्टेड है। इसके बावजूद मनपा ने इस कंपनी को आरसी मार्ग बनाने का ठेका दिया है।
फिलहाल मुंबई यातायात पुलिस के उपायुक्त डॉ पंजाबराव उगले द्वारा जारी आदेशों का पालन 31 मई 2016 तक किया जाएगा। इस अवधि में सभी प्रकार के बड़े वाहनों को इर्स्टन फ्री वे पर चलने की अनुमती दे दी गई है। इस आदेश के साथ समय सारणी भी जारी किया गया है। समय सारणी के अनुसार इर्स्टन फ्री वे पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक जीजामाता नगर से पांजरापोल तक बड़े वाहन जा सकेंगे।
वहीं 11 से रात 8 बजे तक पांजरापोल से जिजामाता नगर तक बड़ी वाहनों को आने की छूट दी गई है। वाशीनाका के एक समाजसेवक ने बताया की पिछले साल भी आरसी मार्ग का काम चल रहा था। उस समय ब्लैक लिस्टेड आर पी एस कंपनी द्वारा वार्डन भी रखा गया था। लेकिन इस बार ठेकेदार का कोई भी आदमी सड़क पर दिखाई नहीं देता। जिसके कारण हादसों की संभावनाए बनी रहती है।
524 total views, 1 views today