साभार/मुंबई। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी मनपा स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त में सत्ताईस वस्तुएं (स्कूल कीट) जून के पहले सप्ताह में दी जाएगी। साथ ही आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए टैब भी होगा। इतना ही नहीं उपग्रह पर आधारित वर्चुअल क्लास रूम अब इंटरनेट द्वारा चलाने का फैसला मनपा ने किया है।
गौरतलब है कि मनपा द्वारा स्कूली छात्रों को सत्ताईस शैक्षणिक वस्तुओं से लबरेज स्कूल कीट उपलब्ध कराती है। हालांकि पिछले वर्ष आठवीं और नौवीं के छात्रों को टैब भी दिया गया था। इस वर्ष भी आठवीं से दसवीं कक्षा के छाक्षों को टैब मिलने वाला है। वैसे मनपा स्कूलों में वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से दिए जाने वाले व्याख्यान अब आगे से छात्र घर पर अपने टैब व मोबाइलों पर भी देख और सुन सकेंगे।
इतना ही नहीं उपग्रह पर आधारित वर्चुअल क्लास रूम अब इंटरनेट द्वारा चलाने का फैसला किया है। इससे वर्चुअल रूम का प्रसारण पहले से और बेहतर व तेज होगा। इसके साथ ही आगामी वर्ष में और दो सौ दो (202) स्कूलों को वर्चुअल क्लास रूम से जोड़ा जाएगी। दूसरी ओर मनपा स्कूलों में छात्रों को मिलने वाली सुविधा और हाईटेक शिक्षा की जानकारी अब अभिभावकों और अन्य लोगों तक पहुंचाने की तैयारी भी मनपा द्वारा की जा रही है।
इसके तहत मनपा स्कूलों के बाहर एक बोर्ड लगाया जाएगा। जिसमें छात्रों को स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं से लेकर उन्हें किस तरह पढ़ाया जा रहा है। उक्त बोर्ड पर उपरोक्त सारी जानकारियां अंकित होंगी। वास्तव में मनपा स्कूलों की शिक्षा को लेकर कुछ लोगों में गलत धारणाएं बनी हुई है। यह कंफ्यूजन दूर करने के लिए मनपा एक नई पहल करने जा रही है। ताकि मुंबईकरों को मनपा के शिक्षा के स्तर का पता चल सके। इसके लिए मनपा ने अपने स्कूलों की मरम्मती और पुनर्निर्माण कर हाईटेक बनाना शुरू कर दिया है।
मौजूदा समय में परेल, भोईवाडा, कमाठीपुरा और एमएचबी-7 स्कूलों को हाईटेक बना चुकी है। इसका फायदा अगले शैक्षणिक वर्ष से छात्रों को मिलेगा। इस लिहाज से मुंबईकरों को निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। क्योंकि इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य उज्जवल है। ऐसा शिक्षा विद चंद्रवीर बंशीधर यादव की का कहना है।
उनका कहना है कि वास्तव में मनपा स्कूली शिक्षा में सर्वश्रेष्ट है। इस बात की जानकारी घर -घर पहुंचाने की कोशिश पिछले दो दशक से की जा रही है। यादव चाहते हैं कि मुंबई का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। क्योंकि संस्था और ट्रस्टों द्वारा संचालित इंग्लिश मिडियम के निजी स्कूल केवल व्यवसाय बन कर रह गया है। उनका कहना है कि हमें अपने बच्चों को मनपा के स्कूल में ही पढ़ाना चाहिए।
यादव ने मनपा के शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उप शिक्षणाधिकारी जयश्री यादव तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानीत शिक्षिका वर्तमान में प्रधानाध्यापिका ललिता गुलाटी, पुष्पा दुवे जैसे लोग मनपा के शिक्षा स्तर को मजबूती प्रदान करते हैं। ऐसे मे अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को मनपा के स्कूलों में ही दाखिल करवाये। उन्होंने कही की मौजूदा समय में मनपा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर में काफी सुधार है।
706 total views, 1 views today