मुंबई। मॉनसून से पहले मनपा द्वारा नाला सफाई का काम अभी सिर्फ 6.95 प्रतिशत ही पूरा हो सका है। मनपा द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 अप्रैल तक पूरे मुंबई के 6.95 प्रतिशत नाला सफाई का काम हुआ है और मीठी नदी की 8.83 प्रतिशत सफाई हो पाई है। 45 दिनों में काम पूरा करने का मनपा प्रशासन का लक्ष्य है।
लक्ष्य ही नहीं बीएमसी द्वारा जारी आंकड़ों में 15 अप्रैल तक प्रशासन के लक्ष्य की जगह पर कुछ भी नहीं लिखा गया है। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक 8.66 प्रतिशत काम मुंबई शहर में, पश्चिम उपनगर में 6.78 प्रतिशत और पूर्वी उपनगर में 6.77 प्रतिशत का काम पूरा हो गया है।
मीठी नदी की सफाई में भी शहर के हिस्से वाले 8000 मीटर में से 14.87 प्रतिशत प्रतिशत हिस्से से कचरा निकाला जा चुका है जबकि पश्चिम उपनगर वाले हिस्से में सबसे कम 3.28 प्रतिशत सफाई हो पाई है। पूर्वी उपनगर में बहने वाली मीठी नदी का 7.49 प्रतिशतसफाई हो चुकी है। शनिवार को स्थायी समिति के सदस्य नाला सफाई का दौरा भी करने वाले हैं।
गौरतलब है कि मनपा द्वारा मॉनसून के पूर्व 60 प्रतिशत कचरे को निकाल दिया जाता है। मॉनसून के दौरान 20 प्रतिशत और मॉनसून के बाद 20 प्रतिशत सफाई की जाती है। मनपा बड़े नालों का काम ठेकेदारों के माध्यम से जबकि छोटे नालों की सफाई एनजीओ की मदद से वॉर्ड स्तर पर कर रही है।
364 total views, 1 views today