ह्यूमन राईट्स ऑर्गनाइजेशन में शामिल डॉ चेट्टी

प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। चेंबूर के लोकप्रिय समाजसेवक डॉ जयशंकर पी चेट्टी ने लगभग डेढ़ साल पहले भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति को अलविदा कर ग्लोबल ह्यूमन राईट्स ऑर्गनाइजेशन में शामिल हो गए। समिति के लिए समर्पित डॉ चेट्टी राष्ट्रीय सचिव थे। लेकिन समिति द्वारा पद का कोई मोल नहीं होने के कारण उन्होंने अलविदा कर दिया।

भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ़ जयशंकर पी चेट्टी ने बताया कि मैं Anti Corruption committee के लिए पूरी तरह समर्पित था। लेकिन विभिन्न कारणों से मैने उसे छोड़ कर ग्लोबल ह्यूमन राईट्स ऑर्गनाइजेशन में शामिल होने के बाद यहां अधिक से अधिक समय देता हूं।

उन्होंने बताया कि मैं यशवंत को-ऑप बैंक का निदेशक व वंत्र्ज्यूमर एंड ह्यूमन राईट्स अवेयरनेस नामक मैगजीन का सब एडीटर हूं। इसके अलावा मैं पुलिस पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन, नागाई जिला का अध्यक्ष भी हुं। डॉ चेट्टी ने बताया कि मैने समिति के लिए कई ऐसे कार्य किये हैं, इस समिति के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना व उनकी मूल-भूत समस्याओं का समाधान कराना आदि शामिल है।

उन्होंने कहा कि मैंने समिति के लिए सदस्यता अभियान चला कर नए लोगों को जोड़ने का काम किया है। इसके बावजूद मेरा कोई मोल नहीं था। वहीं ग्लोबल ह्यूमन राईट्स ऑर्गनाइजेशन में नियमित रूप से अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को एक दूसरे से परिचय कराया जाता है।

इससे काफी फर्क ड़ता है। जबकि पिछले डेढ़ वर्षो से मैंने एंटी करप्शन कमेटी को लगभग छोड़ दिया है। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष द्वारा मेरी कोई सूजबूझ नहीं ली गई और न ही मुझे हटाए जाने का कोई पत्र या नोटिस ही दिया गया। इससे साफ हो गया कि उन्हें भी मेरी जरूरत नहीं है। बहरहाल चेंबूर के लोकप्रिय समाजसेवक अब जरूरतमंदों की सहायता करते हैं।

 286 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *