बाबा भैरवनाथ को लोगों ने जमकर पिलाया दारू और सिगरेट
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। हाल ही में दारू पूजा (Daru Pooja) का अनोखा पर्व चेंबूर में धूम-धाम से मनाया गया। करीब पांच दशक से चल रहे इस पूजा में बाबा भैरवनाथ को श्रद्धालुओं ने जमकर दारू के साथ सिगरेट भी पिलाया। चेंबूर के श्मशान भूमि में सिंधी समाज (Sindhi Samaj) के लोगों द्वारा दारू पूजा की अनोखी प्रथा को श्रद्धालुओं ने काफी धूम-धाम से मनाया।
बता दें कि इस पर्व को सिर्फ मुंबई के चेंबूर में ही मनाया जाता है। इसकी शुरूआत प्रीतमदास डी चेलानी ने किया था। इसके बाद इस पर्व में निखार आता गया जो अब बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।
हर साल की तरह इस वर्ष भी कार्तिक मास के प्रारंभ में एकादशी के मौके पर बाबा भैरवनाथ की पूजा अर्चना की गई। चेंबूर के श्मशान भूमि में चले इस पूजा में श्रद्धालुओं ने बाबा भैरवनाथ को कीमती शराब चढ़ाई। सिंधी समाज के लोगों का मानना है कि उनकी इस श्रद्धा से बाबा भैरवनाथ प्रसन्न होंगे।
इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि एकादशी के मौके पर बाबा भैरवनाथ को शराब चढ़ाने की परंपरा चेंबूर को छोड़कर विश्व में कहीं भी नहीं है। इस पर्व को सिंधी समाज के लोग बड़े ही चाव से मनाते हैं। मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास के प्रारंभ में एकादशी के दिन सूर्योदय के बाद अग्नि देवता के समक्ष धार्मिक ग्रंथों का पाठ, भजन, कीर्तन का आयोजन किया जाता है।
इस दिन धर्म गुरू की अगुवाई में समाज के बड़े बुजुर्ग, महिला- पुरूष व बच्चे भी पूजा में हिस्सा लेते हैं। बताया जाता है कि पूजा के बाद ही बाबा भैरवनाथ को शराब का चढ़ावा दिया जाता है इसके बाद उसी शराब को लोग प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं।
इस अवसर पर भंडारा में बड़ी संख्या में गरीबों को शुद्ध शाकाहारी भोजन खिलाया जाता है। भंडारा के वितरण में नरेश राजपाल, उमादत्ता घरत आदि ने अहम भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि प्रीतमदास चेलानी के बाद उनके भांजे रमेश लोहाना व समाज के अन्य लोगों द्वारा किया जाता है।
चेंबूर कैंप भाजी मार्केट समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष रमेश लोहाना (Ramesh Lohana) ने बताया कि कार्तिक मास की एकादशी के दिन ही सूर्योदय से इस पर्व की शुरूआत होती है, जो सूर्यास्त के बाद भी लगातार चलता रहता है। उन्होंने बताया कि इस पर्व की शुरूआत हमारे मामाजी प्रीतमदास चेलानी ने किया था। अब इसकी देख भाल हम लोग कर रहे हैं।
वहीं समाजसेवक किशनदीप चंद शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में इस पर्व का और भी विस्तार होने वाला है। सिंधी समाज के विशेष पर्व में शिवसेना विधायक प्रकाश फातपेकर, पूर्व विधायक नवाब मलिक, एनसीपी के विजय भोसले के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्यों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
1,434 total views, 1 views today