मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रहे इंस्पेक्टर की पत्नी के आरोपी हत्यारे बेटे को जोधपुर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शीना बोरा मर्डर केस की जांच टीम में शामिल रहे पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर गणोरे की पत्नी दीपाली गणोरे के सनसनीखेज मर्डर के बाद से उनका बेटा फरार था। सिद्धांत ने अपनी मां की हत्या की बात कबूलने के साथ कई आरोप भी लगाए।
21 वर्षीय बेटे सिद्धांत गणोरे को जोधपुर में पुलिस की एक टीम ने हिरासत में लिया है। इस मामले में मुख्य संदिग्ध के रुप में सामने आए सिद्धांत गनोर को इस मामले की जांच कर रही वकोला पुलिस की एक विशेष टीम ने हिरासत में लिया है। सिद्धांत ने मां की हत्या की बात कैमरे पर कबूली। वहीं उसने अपनी मां पर कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए।
मीडिया चैनलों से कैमरे पर सिद्धांत ने कहा, ‘मम्मी-पापा आपस में बहुत झगड़ा करते थे। मैं इस वजह से तनाव में रहने लगा था। मुझे मम्मी पर बहुत गुस्सा आता था। वह बहुत स्वार्थी थी। मम्मी बस अपने बारे में ही सोचती थी। हम सब पर झूठे आरोप लगाती रहती थी।’ पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर वकोला पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है। अब मामला पूरी तरह साफ हो गया है।
498 total views, 1 views today