मुंबई। पैसों के लेनदेन के चलते एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। खबर के मुताबिक घाटकोपर स्थित नित्यानन्द नगर में रहने वाले सचिन सेवनकार (28) ने नासिर शेख (25) पर बियर की टूटी बोतल से हमला कर दिया। आरोपी दोस्त को गिरफ्तार का लिया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के पीछे पैसों का लेनदेन है। पुलिस ने कहा पहली नज़र में यह यह मामला पैसे से जुड़ा लग रहा है, लेकिन हत्या करने की वजह कुछ और भी हो सकती है। घटना स्थल पर मिले सबूतों के आधार पर पता चला कि सचिन ने नासिर पर बियर की बोतल से हमला कर दिया। उसने टूटी हुई बोतल नासिर के गले पर दे मारी। घटना स्थल से टूटी हुई बियर की बोतलें मिली हैं।
मृतक नासिर के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले दोनों ने जमकर बियर पी और नशे में आने के बाद पैसों को लेकर एक-दूसरे को उलाहने देने लगे। इसी बीच गुस्से में आकर सचिन ने नासिर की पिटाई शुरू कर दी और बियर की टूटी बोतल से हमला कर उसकी जान ले ली।
378 total views, 1 views today