प्रहरी संवाददाता/मुंबई। वाशीनाका के इस्लामपुरा में क्रिसमस के पावन अवसर पर स्थानीय समाजसेवक स्टीफन नडार के नेतृत्व में मदर टेरेसा के कार्यो की भव्य झांकी बनाई गई है। करीब एक सप्ताह से चल रही तैयारियों में लगे इस्लामपुरा के स्टीफन नडार व जोन माईकल, जसिका नडार, अंतोष राजा आदि ने इस झांकी के जरीये नागरिकों को कई संदेश देने की कोशिश की है।
चेंबूर के आर सी मार्ग पर स्थित वाशीनाका के इस्लामपुरा में करीब 35 वर्षो क्रिसमस का भव्य आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में आस पास के लोग शामिल होते हैं। यहां हर वर्ष क्रिसमस के मौके पर अलग-अलग झांकी बनाई जाती है। इस बार मदर टेरेसा व उनके सराहनीय कार्यो पर आधारित झांकी इस क्षेत्र में अनोखी है।
बताया जाता है कि घनी आबादी वाले इस्लामपुरा में छोटा सा चर्च भी है यहां समाज के लोग क्रिसमस का त्यौहार मनाते हैं। क्रिसमस के मौके पर समाज के लोग जमा होकर परंपरागत प्रार्थना भी करते हैं।
319 total views, 1 views today